शिष्यों ने अपने गुरुओं को किया नमन, डॉ. ओपी गुप्ता का विशेष सम्मान
AGC Times, Sriganganagar, 10 July 2025
अग्रवाल गर्ल्स कॉलेज में आज गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा, संस्कार और आभार के भावों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने अपने गुरुजनों का स्वागत पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे परिसर में गुरुओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का भाव झलकता रहा।



इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ. ओपी गुप्ता के परम शुभचिंतक और शिष्य रतन गणेश गढ़िया (जिला उपाध्यक्ष, श्रीगंगानगर; अध्यक्ष, राजस्थान ईंट भट्टा संघ; कोषाध्यक्ष, राष्ट्रीय ईंट भट्टा संघ) अपने अन्य साथियों के साथ कॉलेज पधारे। उन्होंने अपने गुरु डॉ. ओपी गुप्ता का स्नेह और सम्मान से अभिनंदन किया। 1972–77 के कालखंड में एम.डी. कॉलेज में पढ़ चुके डॉ. ओपी गुप्ता के इन पूर्व छात्रों ने गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को स्मरण करते हुए उन्हें आदरांजलि अर्पित की।




डॉ. ओपी गुप्ता ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, “आज के युग में जहां मूल्यों और परंपराओं का क्षरण हो रहा है, ऐसे में किसी शिष्य द्वारा अपने गुरु को इस प्रकार स्मरण करना अत्यंत प्रशंसनीय और अनुकरणीय है।”
इस आयोजन ने न केवल शिक्षकों और छात्रों के बीच एक सशक्त भावनात्मक संबंध को उजागर किया, बल्कि भारतीय गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा को भी पुनः स्थापित किया।
🙏 AGC Times परिवार की ओर से सभी गुरुजनों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
📍Agarwal Girls College, Sri Ganganagar
2 ML, Nathanwali, Hanumangarh Road
Sri Ganganagar – 335002
Phone: 0154-2480034
Mobile: 9001238005
🌐 वेबसाइट: https://agarwalgirlscollege.co.in
For Any Query Please Contacts Us
For Details Please Visit Our Official Website