Current Affairs-10 June 2025, Compiled By: Teen Kori, Nisha , Pooja
1. LIC के सीईओ और ऍम.डी के रूप में 8 जून 2025 से तीन महीने की अंतिम जिम्मेदारी किसे सौंपी गयी है ?
उतर -: सतपाल भानु
2. 16वी वित् आयोग के अंशकालिक सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उतर -: टी रवि शंकर।
3. भारत और इंग्लैण्ड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का नाम बदल कर क्या रखा गया है ?
उतर -: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी।
4.कौनसा देश दुश्मन देश के ड्रोन को लेजर हथियारों से मारने वाला पहला देश बन गया है?
उतर -: इजराइल।
5.भारतीय सैना ने पवित्र अमरनाथ यात्रा 2025 को सुरक्षा प्रदान करने के कौनसा ओपरेशन लॉन्च किया है ?
उतर -:ओपरेशन शिवा।
6.किसे भारतीय राष्ट्पति की पहली महिला ADC नियुक्त किया गया है ?
उतर -:यशस्वी सोलंकी।
7.किस स्थान पर दुनिया के सबसे ऊँचे रेलवे अर्च ब्रिज का उद्घाटन किया गया ?
उतर -:जम्मू कश्मीर।
8.भारत किस देश के साथ मिलकर ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का आयोजन करेगा ?
उत्तर -: श्रीलंका
9.भारतीय रिजर्व बैंक से गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी का लाइसेंस प्राप्त करने वाली पहली इ कॉमर्स कंपनी कोनसी है ?
उत्तर -: FLIPKART
10.परम्परिक चिकित्सा क्षेत्र निवेश बढ़ाने के लिए कोनसा पोर्टल लॉन्च किया गया है ?
उत्तर -: आयुष निवेश सारथी
Date-11 June 2025, compiled By: Lakshita, Divyanshi and Sneha
1. What is the latest inflation rate in India?
Answer-: 3.34%
2. Feogo volcano ,that was recently seen in news ,is located in which country?
Answer-: Guatemala
3. Which state recently announced a new initiative to improve farmer income?
Answer-: Rajasthan
4. Which country will host the chess world cup 2025 ?
Answer-: India
5. Which institution developed the central suspect registry?
Answer-: India cyber-crime coordination center
6. Which state govt has launched the SHE COHORT3.0 initiative to improve women- led startups ?
Answer-: Punjab
7. Project VEERGATHA 4.0 is a joint initiative of which ministries?
Answer-: Ministry of Defence and Ministry of Education
8. How Many Children Were Awarded the Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar 2025 By President Draupadi Murmu?
Answer-:17
9. Which bank becomes the first Indian bank to implement Cloris’s NCRP integration solution ?
Answer -: Punjab National Bank
10. Rani Durgavati tiger reserve is located in which state?
Answer-: Madhya Pardesh
Date: 12 June 2025; compiled By: Lakshita, Divyanshi and Sneha
1.किस कंपनी ने अपनी स्टारलिंक सेटेलाइट इंटरनेट भारत में शुरू करने की तैयारी की है
उत्तर -:इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स।
2.RBI के डिप्टी गवर्नर ,जिन्हे 16वे फाइनेंस कमीशनर का मेंबर बनाया गया है।
उतर -: श्री टी. रबी शंकर
3.ICC के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 11वे भारतीय क्रिकेट खिलाडी कौन है।
उतर -:महेन्दरसिंह धोनी।
4.हाल ही में ऑफ फेम में शामिल होने वाले 11वे भारतीय क्रिकेट खिलाडी कोन है ?
उत्तर -: यु.आर. साहू (पूर्व डी.जी. पी )
5. P.M मोदी ने 6 जून 2025 को जम्मू कश्मीर क्षेत्र दुनिया के सबसे ऊँचे कोनसे ब्रिज का उद्घाटन किया है ?
उत्तर -: रेलवे आर्च ब्रिच चिनाब ब्रिज
6. हाल ही में किस भारतीय फिल्म अभिनेत्री को मालदीव की ग्लोबल टूरिज्म अबेडसर बनाया है ?
उत्तर-: कैटरीना कैफ
7. भारत का पहला इ वेस्ट इको पार्क कहा बनाया जायेगा ?
उत्तर -: होलम्बी कला (दिल्ली )
8.भारत की किस महिला ने ऑस्ट्रियन रेसवॉकिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर -: पैदलचाल एथलीट प्रियंका गोस्वामी
9. अमेरिका में फीफा वर्ल्ड कप की शरुआत कब होगी ?
उत्तर -: 14 जून 2025
10. सेबी द्वारा लाया UPI आधारित नया पेमेंट सिस्टम कोनसा और कब से लागु किया जायेगा ?
उत्तर -: @valid /1 OCT 2025
Date: 13 June 2025; Compiled By: Priya & Pooja
1. अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय कोन है ?
उतर -: श्री निवास मुकमला।
2. इंग्लैण्ड मे सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले खिलाडी कोन है ?
उतर -: स्टिवस्मिथ।
3. हाल ही में जारी Gender gap index 2025 में भारत को कोनसा स्थान दिया गया है ?
उतर-: 131 वां
4.ओजो फेनी किस राज्य से संबधित है जिसे हाल ही में GI Tag दिया गया है ?
उतर -: गोवा
5. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस कब मनाया जाता है ?
उतर -: 12 June
6.भारत का पहला अंडर वाटर म्युसियम किस राज्य में बनाया जायेगा ?
उतर -: महाराष्ट्र
7.हाल ही में आयोजित IIHF महिला एशिया कप 2025 में भारत ने कोनसा पदक जीता ?
उतर -: कांस्य (Bronze)
8. सिप्ला हेल्थ का ब्रांड अबेसंडर किसे चुना गया है ?
उतर -: नीना गुप्ता
9. सामाजिक सुरक्षा कवरेज के मामले के वैश्विक स्तर पर भारत को कोनसा स्थान दिया ?
उतर -: दूसरा
10. सांस्कृतिक योगदान के लिए किसे रूस का दोस्तोवस्की स्टार पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया ?
उतर -: जावेद अख्तर
DATE- 16 June 2025 Compiled By– Dhruvita , Kajal
1.किस राज्य ने मई 2025 में 100% घरों में विधुतीकरण प्राप्त किया है ?
उत्तर -: गुजरात
2. विश्व स्कवैश चैंपियनशिप 2025 का आयोजन कहाँ हुआ?
उत्तर -: शिकागो
3.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किसक तारीख को विजय दिवस घोषित किया है ?
उत्तर -: 8 मई
4. किस शहर में अवैध बांग्लादेशिओ को पकड़ने के लिए’ऑपरेशन फेसवाश’ चलाया गया ?
उत्तर -: दिल्ली
5. G -7 सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जायेगा ?
उत्तर -: कनाडा में
6.NEET 2025 में किस राज्य ने बाजी मारी ?
राजस्थान
7.कोनसे गृह के पास दो नए ग्रह मिले है ?
उत्तर -: बृहस्पति
8.भारत में सुप्रीम कोर्ट के कार्य दिवस कितने है ?
उत्तर -: 180
9.भारत में हाई कोर्ट के कितने कार्य दिवस है ?
उत्तर -: 222
10. भूटान के थिम्फू में आयोजित 15वी south asian vbody building and phisic sports championship 2025 में एक gold और एक silver मैडल किसने जीता ?
उत्तर -: अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक (पहली भारतीय महिला )