“प्रतिस्पर्धा नहीं, सहयोग चाहिए: युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य की पुकार”
कुमारी हिमानी गहलोत, बी. ए फाइनल, अग्रवाल गर्ल्स कॉलेज,श्रीगंगानगर | आज के आधुनिक युग में युवा वर्ग देश की सबसे बड़ी ताकत माना जाता है। यही युवा कल का भविष्य हैं, जो राष्ट्र की दिशा और दशा तय करते हैं। लेकिन जब यही युवाओं की ऊर्जा दबाव, डर और सामाजिक अपेक्षाओं के बोझ से दम…
