AGC Times Sriganganagar, 14 June 2025
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा सत्र 2024-25 का पहला परीक्षा परिणाम घोषित होते ही श्रीगंगानगर स्थित अग्रवाल गर्ल्स कॉलेज ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है। कॉलेज की बी.कॉम. फाइनल ईयर कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है, जो इस संस्थान की अनुशासित शिक्षण व्यवस्था, नवाचारपूर्ण पठन-पाठन पद्धति और छात्राओं की मेहनत का जीवंत उदाहरण है।
इस सत्र में कोमल कंवर ने लगभग 73% अंक अर्जित कर कॉलेज टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। सानिया नागौरी द्वितीय एवं राधा रानी तृतीय स्थान पर रहीं। सभी सफल छात्राओं को कॉलेज प्रबंधन द्वारा बधाइयाँ दी गईं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

कोमल कंवर

सानिया नागौरी

राधा रानी
कॉलेज के मानद निदेशक डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा:
“यह सफलता न केवल छात्राओं की कठोर मेहनत का परिणाम है, बल्कि हमारे संकाय सदस्यों की प्रतिबद्धता और कॉलेज की शैक्षणिक नीति की दिशा का भी प्रमाण है। हम विद्यार्थियों को विषय की गहराई के साथ-साथ व्यवहारिक एवं नैतिक शिक्षा भी प्रदान करते हैं, जिससे वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफल हो सकें।”
डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह कॉलेज से बी.कॉम. का चौथा बैच था और अब तक के सभी बैचों का परिणाम लगातार शत-प्रतिशत रहा है, जो कॉलेज की शिक्षा में निरंतरता और गुणवत्ता को दर्शाता है। कॉलेज की पढ़ाई केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि करियर ओरिएंटेड लर्निंग, इंटरैक्टिव क्लासेस, सक्षम स्मार्ट कक्षाओं, तथा अनिवार्य सेमिनार एवं वर्कशॉप्स के माध्यम से विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास पर बल दिया जाता है।
अग्रवाल गर्ल्स कॉलेज शिक्षण के क्षेत्र में निरंतर नवाचार को अपनाते हुए आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित है। कॉलेज का कैंपस स्मार्ट क्लासरूम और डिजिटल लर्निंग संसाधनों से पूर्णतः युक्त है, जिससे छात्राएं तकनीकी रूप से सशक्त और वैश्विक स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकें। यहां नियमित रूप से फाइनेंशियल लिटरेसी, व्यावसायिक संप्रेषण कौशल, और उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) जैसे विषयों पर केंद्रित विशेष सत्र आयोजित किए जाते हैं, जो उन्हें व्यावसायिक दुनिया के लिए तैयार करते हैं। इसके साथ ही, कॉलेज में करियर गाइडेंस और इंटर्नशिप आधारित लर्निंग प्रोग्राम्स के माध्यम से छात्राओं को व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाता है।
समय-समय पर उद्योग विशेषज्ञों के लेक्चर, इंडस्ट्रियल एक्सपोज़र विज़िट्स, तथा व्यक्तित्व विकास की कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं, जो छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देती हैं। साथ ही, कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाती है, जिसके अंतर्गत अनुभवी परामर्शदाताओं द्वारा काउंसलिंग सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं, ताकि छात्राएं तनावमुक्त होकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सकें।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बी.कॉम. प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए छात्राओं व अभिभावकों में अत्यधिक उत्साह देखा जा रहा है। प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है और सीमित सीटों के लिए रुझान अत्यंत सकारात्मक है।
अग्रवाल गर्ल्स कॉलेज का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के साथ-साथ सशक्त, आत्मनिर्भर और सामाजिक रूप से जागरूक नागरिक बनाना है। यहां की शिक्षा प्रणाली ज्ञान के साथ-साथ मूल्यों और नेतृत्व कौशल का भी विकास करती है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
📍Agarwal Girls College, Sri Ganganagar
2 ML, Nathanwali, Hanumangarh Road
Sri Ganganagar – 335002
Phone: 0154-2480034
Mobile: 9001238005
🌐 वेबसाइट: https://agarwalgirlscollege.co.in
For Any Query Please Contacts Us
For Details Please Visit Our Official Website
